Home » सामाजिक मुद्दे » बिहार बजट सत्र 2025 लाइव अपडेट दिन 3 जीएसटी रिपोर्ट प्रमुख अंक आज एफएम सम्राट चौधरी सीएम नीतीश कुमार

बिहार बजट सत्र 2025 लाइव अपडेट दिन 3 जीएसटी रिपोर्ट प्रमुख अंक आज एफएम सम्राट चौधरी सीएम नीतीश कुमार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

12:04 PM, 04-Mar-2025

सदन में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग

राजद के दिग्गज नेता अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि बिहार में शिक्षक भर्ती के दौरान बड़े पैमाने पर बाहर के राज्यों के शिक्षकों को नौकरी मिली। इसलिए राज्य सरकार जल्द से जल्द डोमिसाइल नीति लागू करे। ताकि बिहार वासियों के साथ अन्याय न हो। 

11:42 AM, 04-Mar-2025


विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव।
– फोटो : अमर उजाला

शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर सवाल

शिक्षकों का ट्रांसफर को लेकर विपक्ष ने सवाल पूछा तो शिक्षा मंत्री ने कहा कि एप बन गया है बहुत जल्द कर लिया जाएगा। वहीं एक अन्य विपक्ष के विधायक ने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग में देरी होने के कारण इसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि ऑनलाइन में क्या भ्रष्टाचार होगा? इसके बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग प्रक्रिया पर तेजी से काम कर रही है। जहां जो कमियां सामने आ रही है, उसपर भी काम चल रहा है। विपक्ष ने सवाल किया कि महिलाओं और दिव्यांगों को कब तक ट्रांसफर होगा? शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक अपने जिले में जाना चाहते हैं वह जा सकते हैं। सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा।

11:14 AM, 04-Mar-2025

राजद विधायक बोले- बिहार सरकार के खजाने में पैसा ही नहीं है

राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि बजट में बेरोजगार, किसान और महिलाओं के लिए कोई नयी योजना नहीं दी गई है। इसमें केवल घोषणाएं की गई है। धरातल पर यह बजट कहीं उतरती नहीं दिख रही है। यह केवल चुनावी बजट है। सरकार के खजाने में पैसे नहीं है। जनता भी समझ रही है कि हमारे हाथ में फिर से झुनझुना पकड़ा दिया गया। बजट की राशि बढ़ाने पर राजद विधायक ने कहा कि यह तो आंकड़े का खेल है। सरकार वेतन नहीं बढ़ा पा रही है तो पैसे कहां से लाएगी? आने वाले समय में हमारे नेता तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बीस साल से मुख्यमंत्री हैं लेकिन उन्होंने रोजगार नहीं दिया। आज बिहार में रोजगार का मतलब केवल तेजस्वी यादव है। 

11:02 AM, 04-Mar-2025

Bihar Budget Session Live: सदन में उठा शिक्षकों के ट्रांसफर का मुद्दा; RJD ने डोमिसाइल नीति पर यह मांग की

बिहार विधान मंडल के बजट सत्र का मंगलवार को तीसरा दिन है। बिहार के बजट का विरोध जताते हुए महागठबंधन के नेताओं ने विधानसभा में जमकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय जनता दल के विधायक मुकेश रोशन लॉलीपॉप और झुनझुना लेकर सदन पहुंच गए। उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने बजट के नाम पर एक हाथ में लॉलीपॉप और दूसरे हाथ में झुनझ़ुना थमा दिया है। न महिलाओं के खाते में पैसे आए, न वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी हुई, न युवाओं को नौकरी मिली। अब जनता भी इन लोगों को झुनझुना दिखाकर विदा करेगी। इधर, वाणिज्य कर विभाग के प्रभारी मंत्री व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सदन में जीएसटी रिपोर्ट पेश करेंगे। इसके बाद जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी की ओर से बांधों की सुरक्षा रिपोर्ट सदन में पेश किया जाएगा।

vidhipaksh

Author: vidhipaksh

Leave a Comment

vidhipaks हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

अपराध मुक्त समाज के लिए स्कूलों में कानूनी शिक्षा और कानून स्नातक शिक्षक की उपलब्धता अनिवार्य हैं

16.9.25 और 18.9.25 को सरकारी सर्वोदय कन्या विद्यालय जनकपुरी और केंद्रीय विद्यालय सेक्टर 8 रोहिणी के 300 से अधिक लड़कियों

स्कूलों में कानून विषय की शिक्षा ही समाज को अपराध मुक्त बनाने का एक स्थाई पासवर्ड हैं

दिल्ली पुलिस की साइबर जागरूकता और कानूनी शिक्षा पहल: आधुनिक भारत में बालिकाओं के संरक्षण और सशक्तिकरण की दिशा में

38 वर्षों की अद्वितीय शैक्षिक यात्रा का अवसान : प्राध्यापिका ममता शर्मा का विदाई समारोह

  नई दिल्ली, यमुनाविहार। “जीवन में आने वाली चुनौतियों को अवसरों में बदल दीजिए, वही आपकी सफलता की सीढ़ी बनेगी।”

“स्कूलों में लीगल स्टडीज़ विषय अनिवार्य करने की मांग तेज़ – अपराध मुक्त समाज की दिशा में पहल”

नई दिल्ली:दिल्ली में अपराध रोकथाम और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है। समाजसेवी और

error: Content is protected !!