दिल्ली के लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार और निर्माण विहार मार्गों पर लंबे समय से चल रही ट्रैफिक समस्या का समाधान आखिरकार मिल ही गया है। पहले जहाँ चालकों को शकरपुर स्कूल ब्लॉक से प्रीत विहार व निर्माण विहार जाने के लिए करीब 1.5 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ता था, वहीं अब यह दूरी मात्र 200 मीटर में तय की जा सकती है।इस सकारात्मक बदलाव का श्रेय जाता है मधु विहार के यातायात प्रभारी TI योगेश कुमार को, जिन्होंने स्थानीय समस्या को गंभीरता से लिया और अपने स्तर पर इसका व्यावहारिक समाधान खोज निकाला।
स्थानीय निवासियों व वाहन चालकों का कहना है कि जब से लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास T-प्वाइंट का रास्ता बंद किया गया था, तब से सभी को अनावश्यक रूप से लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा था। इससे समय की बर्बादी के साथ-साथ ईंधन की भी खपत बढ़ रही थी। लेकिन अब, रेड लाइट से मात्र 200 मीटर आगे नया कट बना दिए जाने से मार्ग सहज और सुगम हो गया है।स्थानीय लोगों और यात्रियों में इस पहल से अपार खुशी की लहर है।
कई लोगों ने TI योगेश कुमार जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी संवेदनशीलता और सक्रियता ने यह बड़ा बदलाव संभव कराया है।
“विधिपक्ष डेली न्यूज़ पत्रिका की ओर से हम भी TI योगेश कुमार जी को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने जनता की असुविधा दूर कर उदाहरण प्रस्तुत किया कि एक कर्मठ अधिकारी किस तरह लोगों के जीवन को सुगम बना सकता है।”
रिपोर्टर: जगमोहन सिंह

“नशे में धुत आरोपी कोर्ट की दहलीज़ पर, व्यवस्था खामोश — न्यायालय की गरिमा और सरकार की नीतियों पर सीधा सवाल!”
देश में नशे को लेकर बड़ी-बड़ी बातें तो खूब होती हैं—“बुरी लत है”, “सामाजिक समस्या है”, “युवा पीढ़ी बरबाद हो



