नई दिल्ली।
विगत दिनों ‘वासुदेव फाउंडेशन’ द्वारा ‘भारती विद्यापीठ कॉलेज, पश्चिम विहार’ दिल्ली के ऑडिटोरियम में आयोजित इंटरनेशनल सिल्वर स्क्रीन फिल्म अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन बेहद भव्य और गरिमामय रहा।
इस अवसर पर देशभर से आईं राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षिक, धार्मिक व मनोरंजन जगत की जानी-मानी हस्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के प्रति समर्पित प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उन्हें प्रेरित करना रहा।
इसी क्रम में देश के जाने-माने मेंटलिस्ट व जादूगर श्री अमर सिंह को विशेष रूप से सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में सम्मानित किया गया, जहाँ उन्होंने अपने अद्भुत मेन्टलिज्म प्रदर्शन से दर्शकों को चमत्कृत कर दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद थे शहीद भगत सिंह सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पद्मश्री से सम्मानित सरदार जतिंदर सिंह शंटी जी, फ़िल्म अभिनेत्री व मॉडल साइमा शेख, व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए । आयोजन का कुशल संचालन सुप्रसिद्ध एंकर श्री गौल्डी जी ने किया।
इस ख़ास मौके पर देश विदेश में सुप्रसिद्ध मेंटलिस्ट अमर सिंह जी को भी समाज के प्रति उनकी उत्कृष्ट व सराहनीय कार्यों को देखते हुए पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर विशेषतौर पर सम्मानित किया गया । उल्लेखनीय है कि दो बार “गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में और एक बार “इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड” में अपना नाम दर्ज करा चुके सुप्रसिद्ध युवा मेंटलिस्ट व जादूगर अमर सिंह ने अभी हाल में ही न्यूज़ नेशन की सीरीज़ “ऑपरेशन पाखण्ड” के माध्यम से लोगो में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं । शो का मकसद समाज में फैले अंधविश्वास, ढोंग और पाखंड को दूर करना है ।
यह शो विशेष रूप से उन फर्जी बाबाओं को बेनकाब करता है जो आम जनता को अपने झूठे दावों और चमत्कारों से गुमराह करते हैं और धन, सम्मान और समाज का शोषण करते हैं।
इस आयोजन में अमर सिंह ने कहा, “ऐसे मंच हमें समाज के प्रति और अधिक सकारात्मक कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।” वहीं आयोजकों को ढेरो बधाई दी
वासुदेव फाउंडेशन के आयोजकों श्री धर्मेंद्र जी व श्रीमती नीतू सिंह जी ने बताया कि यह मंच अलग-अलग क्षेत्रों से आईं श्रेष्ठ प्रतिभाओं को एक साथ लाकर उनका सम्मान करने का प्रयास है।
इस अवसर पर धार्मिक, संगीत, अभिनय, समाज सेवा और पत्रकारिता जैसे विविध क्षेत्रों के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।