Home » मनोरंजन » मेंटलिस्ट अमर सिंह को इंटरनेशनल सिल्वर स्क्रीन फिल्म अवॉर्ड्स 2025 में किया गया सम्मानित !

मेंटलिस्ट अमर सिंह को इंटरनेशनल सिल्वर स्क्रीन फिल्म अवॉर्ड्स 2025 में किया गया सम्मानित !

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

नई दिल्ली।
विगत दिनों ‘वासुदेव फाउंडेशन’ द्वारा ‘भारती विद्यापीठ कॉलेज, पश्चिम विहार’ दिल्ली के ऑडिटोरियम में आयोजित इंटरनेशनल सिल्वर स्क्रीन फिल्म अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन बेहद भव्य और गरिमामय रहा।

इस अवसर पर देशभर से आईं राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षिक, धार्मिक व मनोरंजन जगत की जानी-मानी हस्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के प्रति समर्पित प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उन्हें प्रेरित करना रहा।

इसी क्रम में देश के जाने-माने मेंटलिस्ट व जादूगर श्री अमर सिंह को विशेष रूप से सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में सम्मानित किया गया, जहाँ उन्होंने अपने अद्भुत मेन्टलिज्म प्रदर्शन से दर्शकों को चमत्कृत कर दिया।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद थे शहीद भगत सिंह सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पद्मश्री से सम्मानित सरदार जतिंदर सिंह शंटी जी, फ़िल्म अभिनेत्री व मॉडल साइमा शेख, व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए । आयोजन का कुशल संचालन सुप्रसिद्ध एंकर श्री गौल्डी जी ने किया।

इस ख़ास मौके पर देश विदेश में सुप्रसिद्ध मेंटलिस्ट अमर सिंह जी को भी समाज के प्रति उनकी उत्कृष्ट व सराहनीय कार्यों को देखते हुए पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर विशेषतौर पर सम्मानित किया गया । उल्लेखनीय है कि दो बार “गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में और एक बार “इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड” में अपना नाम दर्ज करा चुके सुप्रसिद्ध युवा मेंटलिस्ट व जादूगर अमर सिंह ने अभी हाल में ही न्यूज़ नेशन की सीरीज़ “ऑपरेशन पाखण्ड” के माध्यम से लोगो में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं । शो का मकसद समाज में फैले अंधविश्वास, ढोंग और पाखंड को दूर करना है ।
यह शो विशेष रूप से उन फर्जी बाबाओं को बेनकाब करता है जो आम जनता को अपने झूठे दावों और चमत्कारों से गुमराह करते हैं और धन, सम्मान और समाज का शोषण करते हैं।

इस आयोजन में अमर सिंह ने कहा, “ऐसे मंच हमें समाज के प्रति और अधिक सकारात्मक कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।” वहीं आयोजकों को ढेरो बधाई दी

वासुदेव फाउंडेशन के आयोजकों श्री धर्मेंद्र जी व श्रीमती नीतू सिंह जी ने बताया कि यह मंच अलग-अलग क्षेत्रों से आईं श्रेष्ठ प्रतिभाओं को एक साथ लाकर उनका सम्मान करने का प्रयास है।

इस अवसर पर धार्मिक, संगीत, अभिनय, समाज सेवा और पत्रकारिता जैसे विविध क्षेत्रों के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।

vidhipaksh

Author: vidhipaksh

Leave a Comment

vidhipaks हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

अपराध मुक्त समाज के लिए स्कूलों में कानूनी शिक्षा और कानून स्नातक शिक्षक की उपलब्धता अनिवार्य हैं

16.9.25 और 18.9.25 को सरकारी सर्वोदय कन्या विद्यालय जनकपुरी और केंद्रीय विद्यालय सेक्टर 8 रोहिणी के 300 से अधिक लड़कियों

स्कूलों में कानून विषय की शिक्षा ही समाज को अपराध मुक्त बनाने का एक स्थाई पासवर्ड हैं

दिल्ली पुलिस की साइबर जागरूकता और कानूनी शिक्षा पहल: आधुनिक भारत में बालिकाओं के संरक्षण और सशक्तिकरण की दिशा में

38 वर्षों की अद्वितीय शैक्षिक यात्रा का अवसान : प्राध्यापिका ममता शर्मा का विदाई समारोह

  नई दिल्ली, यमुनाविहार। “जीवन में आने वाली चुनौतियों को अवसरों में बदल दीजिए, वही आपकी सफलता की सीढ़ी बनेगी।”

“स्कूलों में लीगल स्टडीज़ विषय अनिवार्य करने की मांग तेज़ – अपराध मुक्त समाज की दिशा में पहल”

नई दिल्ली:दिल्ली में अपराध रोकथाम और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है। समाजसेवी और

error: Content is protected !!